लाल चौक, मास्को, के स्मारक में कामरेड लेनिन का शव
|
आज लाल चौक पर
चुपचाप सोया है
अक्टूबर क्रांति का शेर
तटस्थ है,
प्रतिवाद नही करता,
क्रांति की बातें भी नही
इस तरह हो जाती है
एक कॉमरेड की मौत
जब वह
चुप रहता है,
तटस्थ रहता है,
प्रतिवाद नहीं करता,
क्रांति की बातें भी नहीं
--------------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली,
2 जून, 2013
2 जून, 2013
शब्दार्थ
लाल चौक - मास्को (रूस) का रेड स्क्वायर, जहाँ लेनिन की समाधि है ।
कॉमरेड - साथी (साम्यवाद की लडाई में हमकदम) ।
अक्टूबर क्रांति - 1917 में लेनिन के नेतृत्व में हुई रूसी क्रांति, जो सर्वहारा समाजवादी क्रांति थी,
जिसमें जनवादी क्रांति के शक्तिशाली तत्व थे।
जिसमें जनवादी क्रांति के शक्तिशाली तत्व थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें