बुधवार, 26 जून 2013

मतलब होता है



होता है 

हर बार  
लाठी चार्ज का 
मतलब होता है 

शासन की 
फाईलों में नहीं 
हमारे कन्धों पर 
दर्ज़ होता है 
जिसका जवाब 
मांगती हैं 
हमारी पीढ़ियाँ 

दमन की 
हर कोशिश का 
हर बार कोई 
मतलब होता है 
और मतलब होता है 
हर बार 
हमारी चुप्पियों का भी  


----------------------------------
सुशील कुमार 
दिल्ली, 26 जून, 2013

(तश्वीर : गूगल से साभार)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें