चाँद नें अपनी रातों की बादशाहत का विस्तार करना चाहा
उसने बनाई एक वसीयत
जिसमें एक मटरगश्त को
आधी सल्तनत दे दी गई
जिसे रात भर जागने और भटकने की लत हो और
जो बुन सके सौम्यता की इतनी बड़ी चादर
जिससे पूरी कायनात पर जिल्द चढ़ाया जा सके
इस तरह मेरे हिस्से में जमीन आई और
उसके पास रहा आसमान
रातों को ये दोनों सुलतान
भटकते हैं अपनी-अपनी रियाया की थकान
बटोरने के लिए
जिसे ढ़ोकर उतर जाते हैं
क्षितिज की गहरी घाटियों में
-----------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली
19 जून, 2013
bahut sundar !! जो बुन सके सौम्यता की इतनी बड़ी चादर
जवाब देंहटाएंजिससे पूरी कायनात पर जिल्द चढ़ाया जा सके .........
har pnkti lajwab h !! (Y)
bdhayi :)
अति सुन्दर...
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार अजय भाई रचना जी और सुमित भाई
जवाब देंहटाएं