बुधवार, 14 अगस्त 2013

खबर


















सब जानने लगे हैं कि 
आदमी कुत्ते को काट ले 
तो खबर है 

खबरों के कारोबार में 
जो बिकता है, वो छपता है 
इसीलिए अखबार 
तय नहीं कर पाते 
कि विछिप्त बलात्कारी है 
या वह छप्पन वर्षीय स्त्री 
जो बेघर है 

----------------------------------------------
सुशील कुमार 
दिल्ली, 6 अगस्त 2013

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें