बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

सच और भ्रम

मैं हँसता हूँ
लेकिन कोई खास वजह नहीं है
मैं रोता हूँ
लेकिन मुझे कोई दर्द नहीं है
हँसने - रोने का
सुख-दुःख से
अब कोई सरोकार नहीं है

बेवजह हँसने-रोने की आदत  तो होगी
मगर मज़े की बात तो यह है
कि मुझे ऐसी कोई आदत भी नहीं है  

जहाँ तकनिकी रूप से
सही होता है
वहाँ हँस, रो लेता हूँ


मैं  जैसे जी रहा हूँ
क्या वह भ्रम है
या फिर
सब जैसे मर रहे हैं
वही सच है  

----------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली
24 अक्टूबर 2012 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें