मन के कारोबार में
प्यार की पूंजी
दाव पर होती है
कोई बही-खाता नहीं होता
इसलिए
तुम्हारी शर्तें
सूद की तरह
चढ़ती गयीं मुझपर
जिसे चुकाते-चुकाते
अपने मूलधन को
खो रहा हूँ
तमाम मजबूरियों के बावजूद
मैं कारोबारी हो रहा हूँ
---------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली
18, अक्टूबर 2012
प्यार की पूंजी
दाव पर होती है
कोई बही-खाता नहीं होता
इसलिए
तुम्हारी शर्तें
सूद की तरह
चढ़ती गयीं मुझपर
जिसे चुकाते-चुकाते
अपने मूलधन को
खो रहा हूँ
तमाम मजबूरियों के बावजूद
मैं कारोबारी हो रहा हूँ
---------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली
18, अक्टूबर 2012
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें