शनिवार, 10 मई 2014

शुक्रवार, 2 मई 2014

ताकि इसी बहाने मैं बचा रहूँ














उम्मीद से लिपटी हुई सुबहों 
और हताश शामों के बीच
रोज कुछ ऐसा घटित हो रहा है
जो जीवन के और करीब ला रहा है

खत्म होती संवेदनाओं की धरती से
बस एक कंकड़ चुरा कर रख रहा हूँ रोज
ताकि इस जमीन के अवशेष से
फिर रच सकूँ एक नई धरती
ताकि इसी बहाने मैं बचा रहूँ
विध्वंस के इस खेल में
ताकि अपनी नश्वरता को बहका सकूँ
फिर एक बार

---------------------------------------------
सुशील कुमार 
दिल्ली, 03 मई 2014 
(तस्वीर : गूगल से साभार) 

कलम और कुदाल
















तुमने बहुत लिखा 
उनपर, उनके हालात पर 
तुम्हारी कलम जब तक बोलती रही 
वे चुप रहे, चुप ही रहे 

कागज पर फैली कालिख नें 
तुम्हें प्रकाशकों का चहेता बनाया 
शब्द जो दफ्न हुए तुम्हारे काव्य संग्रहों में 
फिर उठ न पाए 

तुम क्यूँ न रोक देते हो लिखना  
और अँधेरी गलियों में सुनते हो उनको 
जो बोल नहीं पाते 
तुम्हारी कविताओं में 

जान तो लो 
कलम की भी सीमाएँ हैं  
जिनके पार ही 
दर्द खोदा जाता है  

उतरना ही पड़ता है ज़मीन पर    
क्यूंकि 
कलम ज़मीन पर नहीं चलती  
ज़मीन पर कुदाल चलते हैं 

------------------------------------------------------
सुशील कुमार 
दिल्ली, 03 मई 2014
(तस्वीर : गूगल से साभार) 

इंडिया गेट की एक शाम

















गोधुली जब रंग-भेद मिटा रही थी
जब झुण्ड में बगुले 
अपनी नीड़ की ओर जा रहे थे 
जब सूरज इंडिया गेट के दोनों दीवारों के बीच 
अमर जवान ज्योति में डूब रहा था 
और 
आईसक्रीम के पंक्तिबद्ध 
ठेलों का मेला लगने लगा था 

मुझसे मिलने आई थी शाम 
इंडिया गेट पर 

लालिमा की असंख्य परतें 
अंतहीन आकाश का कवच बनकर 
लुभा रही थी 
नो फ्लाईंग जोन में 

सुरक्षा नियमों से बेख़बर 
परिन्दे उड़ रहे थे 
संगीनों के ऊपर

बच्चे भेलपूड़ी खाकर  
कागज की प्लेट को 
कूड़ेदान में डालकर 
कमीज में हाथ पोंछ रहे थे 

पुलिसवाले के पीछे बैठा ज्योतिषी 
बता रहा था भविष्य 
और 
लैम्प-पोस्ट के नीचे बैठा 
चित्रकार बना रहा था 
पर्यटकों के सजीव चित्र 

बगल में बिक रहे खिलौनों को 
नजरअंदाज करके 
फूलों सी महकती हुई एक बच्ची
गजरे बेच रही थी 

बढ़ते अँधेरे के साथ-साथ 
वृक्ष के तनों के पास 
अन्तरंग हो रहे युगलों की छवि
स्याह होती जा रही थी 

धीरे-धीरे पुलिस कंट्रोल रूम 
की गाड़ियाँ बढने लगी थी 
और पर्यटक घटने लगे थे 

जाते जाते  पापा से 
पूछ रहा था एक मासूम
बन्दुक पर उलटी टोपी का मतलब

मैं पढ़ रहा था दीवारों मे खुदे 
शहीदों के नाम  
जा रही थी मुझसे मिल कर 
इंडिया गेट पर एक शाम

-------------------------------------------------
सुशील कुमार 
दिल्ली, 03, मई 2014 
(तस्वीर : गूगल से साभार)