रविवार, 14 जुलाई 2013

लोकसत्य में प्रकाशित आलेख


में रविवार 14 जुलाई, 2013 को (पृष्ठ 6 पर) छपा आलेख 


(ई-पेपर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)


प्रभात खबर में प्रकाशित दो कविताएँ

में रविवार 14 जुलाई 2013 के सृजन पृष्ठ पर छपी है मेरी दो कविताएँ | 

( ई-पेपर पढने के लिए लिंक को क्लिक करें ) 
 

बुधवार, 10 जुलाई 2013

साहित्य कुञ्ज (कनाडा)

कनाडा से संचालित पाक्षिक ई-साहित्यिक वेब-पत्रिका "साहित्य कुञ्ज" में मेरी कविताओं का पन्ना

(ऑनलाइन पढने के लिए निचे तश्वीर पर क्लिक करें)


सच चीखता है



केदारनाथ की तबाही में 
असंख्य लाशों पर 
तैनात एक मगरूर लिंग 
अपनी उपासना के    
यथाशीघ्र शुरू होने की 
बाट जोह रहा है 
और इंसानी दिमाग 
दाह-संस्कार की जगह आरती 
के सवाल पर चुप है  

क्रूर धर्मान्धताओं को
शालीनता से नजरअंदाज करने की
अश्लील कोशिशों पर 
इंसानी दिमाग की चुप्पी 
हैरान करती है 

सबके पास हैं आँखें 
और यह विवेक भी 
कि इन आँखों को सुविधानुसार 
खोला और बंद किया जा सके 
इच्छानुसार अनदेखा किया जा सके 
नंगी सच्चाईयों को 

हैरतंगेज है यह 
और सच भी 
कि इंसानी दिमाग 
जो संभावनाओं की असंख्य 
आकाशगंगाओ को एक साथ
नियंत्रित करने का सामर्थ्य रखता है  
उसमें ही कहीं छिपी है 
घोर अन्धकार से भरी 
एक ऐसी सुरंग 
जहाँ से लौटकर 
कोई प्रतिक्रिया, 
कोई आवाज नहीं आती 

अगर ऐसा नहीं होता 
तो भूगोल का शिक्षक, 
जो रोज यह पढाता है कि 
सूरज न तो उगता है 
और न ही डूबता है 
बल्कि पृथ्वी ही उसका चक्कर लगाती है,
अपने घर में छठ क्यूँ मनाता ?

हमारी कलंदरबाजियों नें 
आँखों के साथ कुछ ऐसा 
खिलवाड़ किया है 
कि यह वही देखने लगी हैं 
जिसमें तर्क की कोई गुंजाईश न हो 

लेकिन
इस बात से कब तक
बेखबर रहा जा सकता है 
कि शालीनता से
नजरंदाज कर दिया गया सच
संभावनाओं के असंख्य आकाशगंगाओ में 
चीखता है 
और अमर हो जाता है 

--------------------------------
सुशील कुमार
दिल्ली, 10 जुलाई 2013  
(तश्वीर : गूगल से साभार)

----------------------------------------------------------------------------------------------
शब्दार्थ : छठ 

उगते और डूबते सूर्य की उपासना का लोकपर्व छठ, कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सख्त नियम-कायदों का पालन करते हुए मनाया जाने वाला यह पर्व, मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, नेपाल के तराई क्षेत्रों और आजकल दिल्ली-मुम्बई जैसे महानगरों में भी में मनाया जाता है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------- 

रविवार, 7 जुलाई 2013

ई-साहित्यिक पत्रिका नव्या डॉट इन में मेरी रचनाओं का पन्ना

ई-साहित्यिक पत्रिका नव्या डॉट इन में मेरी रचनाओं का पन्ना
(ऑनलाइन पढ़ने के लिए तश्वीर पर क्लिक करें)

सादर ब्लॉगस्ते में प्रकाशित मेरी कविता कविताएँ

सादर ब्लॉगस्ते में प्रकाशित मेरी कविताएँ 



(कृपया ऑनलाइन पढने के लिए तश्वीर पर क्लिक करें)   
चाँद की वसीयत 
हाँफ  रही है पूँजी 



स्वर्ग विभा डॉट कॉम पर मेरी कविताओं का पन्ना

(वेबसाइट पर पढने के लिए तश्वीर पर क्लिक करें)

International News and Views.Com पर मेरी कविताओं का पन्ना



"जनसत्ता" (रविवारी) में प्रकाशित लेख - "चुनौतियों के बरक्स"

मेरा एक लेख विश्व में आपदा प्रबंधन की स्थिति पर 30 जून 2013 को "जनसत्ता" (रविवारी) में प्रकाशित हुआ है । आप भी देखिए ...
(ई-पेपर पढने के लिए खबर पर क्लिक करें) 
चुनौतियों के बरक्स 


ट्रू मीडिया के जुलाई 2013 अंक में प्रकाशित कविता "भूख लत है"

ट्रू मीडिया के जुलाई 2013 अंक का साहित्य पन्ना