सोमवार, 17 सितंबर 2012

भूख लत है























अखबार में छपा था कि
तुरंत कार्रवाई होगी
उन इलाकों में
जहाँ भूख से हो रहीं हैं मौतें
आगे लिखा था
शिविर लगाया जायेगा
सबकी स्वस्थ्य जाँच होगी
और फ़ूड पैकेट बांटे जाएंगे


एक व्यक्ति का
मरने से पहले लिया गया
बयान भी छपा था
उसने कहा था कि
" पहले भूख मज़बूरी थी साहब
लेकिन अब लत है
और प्राण के साथ ही छूटेगी "

घरों में मिट्टी के बुझे चूल्हों में
राख-ही-राख बाकी है
लेकिन तंत्र बेखबर है कि
भूख जब लत बन जाती है
तब राख से भी जला ली जाती हैं मशालें

सालों तक अखबार छापता रहा
तुरंत कार्रवाई होगी
और जिनको भूख की लत थी
वे जलाते रहे मशालें

अखबार में फिर छपा कि
अब भूख से मौत की खबरें नहीं आती
अलबत्ता देशद्रोही करार दिए गए
और मुठभेड़ में मारे गए लोगों की
संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है

इस प्रकार हो रही है
तुरंत कार्रवाई
और साबित हो रहा है कि
भूख लत है
एक जानलेवा लत


----------------------------
सुशील कुमार
17 -18 सितम्बर 2012 की रात
रांची से इलाहबाद जाते हुए ट्रेन में

गुरुवार, 13 सितंबर 2012

खुशी तो खुशी होती है

ये मेरा जूता कहाँ रखा है
खोजते हुए
रोज की तरह
सोच रहा था
कब मिलेगी खुशी
कहीं ये बस छलावा तो नहीं 

इतने में
मुझे झुका हुआ देख
वह पीठ पर जा बैठा
और बोला
चलो घोडा पुरे घर में घुमाओ


धत्त  तेरे की
जब ये ढूंढ़ सकता है
तो मैं क्यूँ नहीं

मैं हंसा

छोटी या बड़ी नहीं
खुशी तो खुशी होती है 



----------------------------
सुशील कुमार
सितम्बर 14, 2012
रामगढ, झारखण्ड  

सोमवार, 10 सितंबर 2012

आसमानों को रंगने का हक

बारिश होने लगी फिर
उठने लगी
ज़मीन से सौंधी-सौंधी महक
जिसमें चीखने लगा खून
फिर मेरे बाप-दादाओं का

जिस जमीन को हम जोतते चले आये
हरी-भरी बनाते चले आये
सींचते चले आये खून से पीढ़ी-दर-पीढ़ी

जिस जमीन में मिल कर
हमारे खून की तीक्ष्ण गंध सौंधी हो गयी है
उस जमीन के लिए खून लेने का हक हमें चाहिए

शोषकों के संगीनों को
उनकी ही तरफ मोड़ने का हक भी हमें चाहिए

मिट्टी में सनी लालिमा से 
आसमानों को रंगने का हक भी हमें चाहिए
-----------------------------------------------------
सुशील कुमार
10, सितम्बर, 2012
रामगढ, झारखण्ड

---------------------------------------------------------------
इस कविता को नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले "मुक्ति संघर्ष" (साप्ताहिक) ने 2 से 8 जून 2013 वाले अंक में प्रकाशित किया था |